Whatsapp Hindi Shayari
search Terms : Whatsapp Hindi Shayari , Hindi Shayari , Shayari in Hindi fonts , Funny Hindi Shayari , Romantic Hindi Shayari , Lovely Hindi Shayari.
-
Funny Hindi Shayari
चमचों की फितरत को अभी तू,
समझा ही कहाँ है ऐ बर्तन….
ये बने ही तुझे खाली करने के लिए हैं।👌👌😀
2. Two line Hindi Shayari
माना कि मोहब्बत की ये भी एक हकीकत है फिर भी,
जितना तुम बदले हो उतना भी नहीं बदला जाता।
3. Best love Shayari in Hindi –
किसी और के बाहों में रहकर,
वो हम से वफा की बात करते हैं…
ये कैसी चाहत हे यारों…?
वो बेवफा हे जानकर भी हम उन्हीं से ही प्यार करते हैं….
4. करके इज़हार उसके दिल को चुरा भी लेना! – Whatsapp Hindi Shayari
जिसको चाहो उसे चाहत बता भी देना,
कितना प्यार है उससे यह जता भी देना,
यूँ ना हो की उसका दिल कहीं और लग जाए,
करके इज़हार उसके दिल को चुरा भी लेना!
5. Love Shayari in Hindi – Whatsapp Hindi Shayari
तेरे दीदार की तलब रखता था;
तुझसे प्यार की चाहत रखता था;
तुझसे इज़हार की भी सदा रखता था;
रख ना पाया तो सिर्फ़ इज़हार-ए-जुनून!
6. है नज़र का नज़र से सच्चा इक़रार – Hindi Shayari
जीवन में एक बार सभी ने किया है प्यार,
कुछ ने डर कर कुछ ने जोश में किया इज़हार,
मगर बिना बोले जब दो दिल कह जायें दिल की बात,
वही है नज़र का नज़र से सच्चा इक़रार |
7. Best Hindi Shayari
इश्क़ से कभी हमने इनकार नही किया,
पर इस दिल को कभी इतना बेकरार नही किया,
बस आँखों में उनके सपने सजाए रखे हैं,
मगर कभी हमने होंठों से इश्क़ का इज़हार नही किया!
You may also like
Hindi Shayari | Happy Holi Shayari |Raksha Bandhan Shayari
8. Two line Hindi Shayari
आँख का आँसूं तो हर कोई बन जाता है यहाँ,
हम तो बस मुस्कराहट बनने की आरजू रखते है।
9. Honesty Shayari in Hindi
शायद मैं इसीलिए पीछे हूं,
मुझे होशियारी नही आती,
बेशक लोग ना समझे मेरी वफादारी,
मगर यारो मुझे गद्दारी नही आती।
10. Friendship shayari in Hindi
अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे,
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे,
ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे,
अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे।
11. Best Inspirational Shayari
कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी,
चंद सिक्कों की खातिर तूने क्या नहीं खोया है,
माना नहीं है मखमल का बिछौना मेरे पास,
पर तू ये बता कितनी रातें चैन से सोया है।
12. तेरी जरुरत सी क्योँ लगती है.!! – Whatsapp Hindi Shayari
पहले नहीँ पर अब
सोचने लगे हैँ हम…
जिँदगी के हर लम्हेँ मेँ
तेरी जरुरत सी क्योँ लगती है.!!